फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर आज 17,03926 मतदाता मतदान करते हुए अपना सांसद चुनेंगे. चुनाव में 3 बड़े दलों के प्रत्याशियों समेत 9 योधा चुनावी संग्राम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 43 डिग्री तापमान के बाद भी वोटरों में मतदान को लेकर जोश और जुनून कम नहीं है. देखें यूपी के फर्रुखाबाद के मॉडल पोलिंग बूथ पर क्या है खास? देखिए हमारी संवाददाता मिलन शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट.