scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश में EVM की रक्षा में 'चुनावी सुरक्षा'

मध्य प्रदेश में EVM की रक्षा में 'चुनावी सुरक्षा'

मध्य प्रदेश में चुनावी किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो चुकी है. 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी लेकिन उससे पहले उम्मीदवारों और दलों की नींद उड़ी हुई है. भोपाल के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तो शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक कांग्रेस और आप नेताओं ने धरना शुरू कर दिया है. इन्हें शक है कि देरी से मशीनों का लाया जाना और स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर की एलडईडी का खराब होना किसी साजिश का इशारा कर रहा है. वैसे हर चुनाव में कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी नजर आती है. अब मध्य प्रदेश में पार्टी चुनावी मशीनों की रक्षा में जुट चुकी है.To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Congress and Aam Aadmi Party (AAP) workers have been guarding the electronic voting machines (EVM) strong room in old Bhopal jail since Friday in shifts due to the fear of tampering with the EVMs after the power supply snapped in the strong room, shutting down CCTV cameras and LED screens that were displaying live status of the EVMs. The Congressmen protested today morning after LED screens and CCTV cameras outside the EVM strong room stopped working on Friday. AAP candidates and activist too camped outside the old jail through the night.

Advertisement
Advertisement