scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लैश बैक: कौन हैं 'जननायक' नरेंद्र मोदी

फ्लैश बैक: कौन हैं 'जननायक' नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव को बेशक मोदी की लहर लगी. जिन जगहों पर बीजेपी की जमीन नहीं थी, वहां भी पार्टी का खाता खुला. अब तक केवल बीजेपी इसके पीछे 'मोदी मैजिक' का राग अलाप रही थी. चुनाव नतीजों के बाद धुर विरोधी भी ऐसा ही मानने लगे हैं. जिस मोदी को अमेरिका ने वीजा वापस लेकर बेइज्जत किया, आज वही मोदी का महिमा मंडन कर रहा है. लेकिन नरेंद्र मोदी का नायक से महानायक और फिर जननायक बनने का यह सफर कई ऊंचे-नीचे पड़ाव से होकर गुजरा है.

Advertisement
Advertisement