राजनीति में कई ऐसे लोग हुए हैं जो पहले सेलीब्रिटी थे और उसी के बूते राजनीति में आए और बेहद सफल हुए, लेकिन तमाम लोग ऐसे भी हैं जो स्टार पावर से राजनीति में तो आ गए लेकिन उन्होंने राजनीति की रपटीली राहों को अपनाया नहीं. 17वीं लोकसभा भी सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा, किरण खेर, रवि किशन जैसे बॉलीवुड सितारें चुनावी मैदान में है. लेकिन कितने असल नेता बनेंगे ये देखने की बात होगी. कैसा रहा आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक इन स्टार्स का भाग्य, देखिये इस रिपोर्ट में.
Indian Politics have always witnessed celebraties, some entered politics and reached to the peak whereas others crossed the line but couldnot make it. In the 17th Lok Sabha elections various celebraties participated and fought for different parties. Sunny Deol, Urmila Matondkar, Hema Malini, Shatrughan Sinha, Jaya Prada, Kirron Kher, Ravi Kishan are some of the celebraties who are trying their luck in Politics. Watch video to know about their future in politics.