गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को गुरुवार को यहां जारी विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती बढ़त मिल रही है. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जिन 154 निर्वाचन क्षेत्रों पर रुझान मिले हैं, उनमें से 90 में भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 59 सीटों पर आगे चल रही है.