गुजरात और हिमचाल प्रदेश में जनादेश का पिटारा खुल चुका है वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. शुरुआती घंटों में पोस्ट से हुई वोटिंग की गिनती होगी फिर एवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी. गुजरात में नरेंद्र मोदी हैट्रिक की आस लगाए हैं, तो हिमाचल में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है.