गुजरात में प्रथम चरण का मतदान हो चुका है. गुजरात की सत्ता का आधा फैसला जनता कर चुकी है. जी हां 182 सीटों में से 87 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. एक रिकॉर्ड बना है औसत 68 फीसदी मतदान के साथ. बहुत से चुनावों में इतनी भारी संख्या में मतदान नहीं होता.