दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चार वार्ड आते हैं और इन चारों वार्डों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के एमसीडी चुनाव में चार की जगह छह वार्ड कर दिए गए हैं. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली का सबसे आखिरी इलाका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव पर 'दिल्ली आज तक' की खास पेशकश 'हर वार्ड कुछ कहता है' में जानें क्या विकासपुरी में वाकई विकास हुआ है.