बस कुछ ही देर में ये साफ हो जाएगा कि हरियाणा में बीजेपी का अबकी बार 75 पार का सपना पूरा होगा या नहीं. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक बीजेपी के लिए अबकी बार 40 पार भी मुश्किल है. तो क्या हरियाणा में वो सियासी उलटफेर होगा. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 32 और 44 के बीच सीट मिलती दिख रही हैं. जबकि, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिलने का अनुमान तो जेजेपी को 6 से 10 सीटें और अन्य के खाते में 6 से 10 सीटें जाती दिख रही हैं. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी है. ऐसे में एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी एक पार्टी को बहुमत के बराबर सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं.
The stage is set for counting of votes for Haryana assembly election on Thursday with stakes high for Congress, which could not do well in the Lok Sabha elections earlier this year and also for the BJP, which is incumbent in the state. In Haryana, the battle is also crucial for regional parties such as the Indian National Lok Dal (INLD) and the Jannayak Janata Party (JJP). The BSP has also fielded candidates in the two states. The 90-seat Haryana assembly went to elections alongside Maharashtra on October 21 and saw a voter turnout of 68.31 per cent. While most exit polls projected a comfortable victory for the Bharatiya Janata Party, the India Today-Axis My India exit poll predicted a close fight between the BJP and Congress with the Jannayak Janta Party likely to play kingmaker.