scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Election Results 2019: मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया

Haryana Election Results 2019: मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया

हरियाणा के जो चुनाव नतीजे आ रहे हैं, उनसे यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. बीजेपी यहां आगे जरूर चल रही है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा उससे दूर है. कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है. सूत्रों के हवाले से बीजेपी ने अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है. वहीं, बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं.

In a sudden twist in early trends in the Haryana Assembly election results that threw up a close contest between the BJP and Congress, BJP president Amit Shah cancelled his prescheduled engagements, including an ITBP event that he was to attend in the capacity of the Home Minister. Haryana Chief Ministerial candidate of BJP Manohar Lal Khattar has also been summoned by Shah to the national capital to strategize. Shah is expected to reach BJP office in the afternoon to go into multiple huddles on Haryana.

Advertisement
Advertisement