scorecardresearch
 
Advertisement

BJP, Congress या बैठेंगे विपक्ष में? सुने किंगमेकर दुष्यंत चौटाला का जवाब

BJP, Congress या बैठेंगे विपक्ष में? सुने किंगमेकर दुष्यंत चौटाला का जवाब

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर रुझान आना शुरू हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. हालांकि कांग्रेस के हिस्से भी अच्छी सीटें आती दिख रही हैं.  लेकिन रुझानों पर जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस 40 सीटों को पार नहीं करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी के पास होगी. 26-27 सीटों पर हमारी सीधी लड़ाई है. बीजेपी या कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नतीजे आने के बाद हम विधायक दल की बैठक करेंगे. उसमें फैसला लिया जाएगा.

Dushyant Chautala said on Thursday his Jannayak Janata Party (JJP) will emerge as a kingmaker as neither the ruling Bharatiya Janata Party (BJP) nor the Congress will be able to cross 40 seats as counting of votes for the Haryana assembly election began. Na BJP, na Congress 40 par karegi. Satta ki chabhi JJP (Jannayak Janata Party) ke haanth mein hogi (Neither the BJP nor the Congress will be able to cross the 40-seat mar. The JJP will hold the key to power), Dushyant Chautala said

Advertisement
Advertisement