महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस का कद तय करेंगे. दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों में पार्टी ने कोई स्थानीय चेहरा तय किए बगैर ही चुनाव लड़ा था. मई में तब मोदी सरकार सत्ता में आई थी. भाजपा के पक्ष में तेज लहर चल रही थी, उसी मोमेंटम में करीब पांच महीने बाद ही अक्टूबर में दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए और भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की लय बरकरार रखी.
The results of Maharashtra and Haryana will determine the stature of Manohar Lal Khattar and Devendra Fadnavis. In 2014, the BJP fought the assembly election, in both the states, with no local faces. Yet, the BJP won the elections. Watch video.