scorecardresearch
 
Advertisement

एलजेपी का मोदी को समर्थन सियासी मजबूरी!

एलजेपी का मोदी को समर्थन सियासी मजबूरी!

कपड़ों पर लगे दाग तो साबुन से धुल जाते हैं. लेकिन आत्मा पर लगे दाग कैसे धुलते हैं. इसकी जीती जागती मिसाल बनने जा रहे हैं. लोकजनशक्ती पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान जिन्होंने आत्मा की आवाज पर   मोदी को वजह बताते हुए एनडीए छोड़ दी थी. अब वही मोदी जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन गए हैं तब रामविलास आत्मा नहीं. अदालत की आवाज पर हाथ मिलाने को तैयार हो गये हैं. सवाल उठता है क्या 12 साल में मोदी के दाग धुल गए.

Advertisement
Advertisement