आजकत पर Exclusive इंटरव्यू में जब अमित शाह से ये पूछा गया कि क्या दागी नेताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी शरणस्थली बन गई है? इस पर अमित शाह ने कहा कि अगर कोई पार्टी बदलता है तो उसका मैं स्वागत करता हूं. अगर लोग चुनते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त दल-बदल करना इतना भी बुरा नहीं होता. जनादेश से पहले के दल-बदल को मैं गलत नहीं मानता हूं. देखिए वीडियो.
When Home Minister Amit Shah was asked that is BJP became safe camp for Tainted leaders? Amit Shah said that if any leader wants to switch party, He welcomes it. In an exclusive interview with Aajtak Shah said that changing political parties during elections is not a bad thing. Watch video.