scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद लोकसभा सीट पर है ओवैसी परिवार की बादशाहत

हैदराबाद लोकसभा सीट पर है ओवैसी परिवार की बादशाहत

देश के सबसे नए राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद यहां की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है. यह सीट शहरी इलाके की सीट है. यह सीट तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले में है. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू यहां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, वह 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत नहीं सके थे. 2014 में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी यहां से लगातार तीसरी बार लोकसभा सांसद चुने गए.

Hyderabad is capital city of the newest state of India, Telangana. Here, around 65 percent voters are minorities (Muslims mainly) in Hyderabad constituency. Current, Vise President of country, Venkaiah Naidu had once contested from this seat constituency in 1996, but he lost to Sultan Salahuddin Owaisi. AIMIM has been strongest party here, which has won 8 elections, while Congress has won 6 elections out of 16 general elections.

Advertisement
Advertisement