योगेंद्र यादव ने रेवाड़ी में अपना वोट डाला. योगेंद्र खुद गुड़गांव से लड़ रहे हैं. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, 'इस चुनाव ने बहुत कुछ सिखाया. राजनीति को लोग खराब ढंग से देखते हैं, छीना-झपटी का खेल मानते हैं, लेकिन लोगों से निस्वार्थ प्रेम देखकर बहुत अच्छा लगा.'