देश के 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में मार्च और अप्रैल के महीने में विधानसभा चुनाव हुए जिनके नतीजे 2 मई को वोटों की गिनती के बाद घोषित किये जायेंगे. कोरोना काल के दौरान हुए इन चुनावों में सबकी नजर इस समय इसी पर है कि जीत होगी किसकी? बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली तो केरला में कांग्रेस की भी स्थिति मजबूत रही. नतीजों से पहले आजतक पर देखें सबसे सटीक India today axis माय इंडिया का एग्जिट पोल राजतिलक पर, आज शाम 7 बजे.