Exit Polls 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. इसके मुताबिक बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिल सकती हैं. जबकि समाजवादी पार्टी 71 से 101 सीटों पर सिमट सकती है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों पर प्रदीप गुप्ता के साथ देखें ये खास चर्चा.