महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या होगा? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने Cicero के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र भगवा रंग में रंगने को तैयार है. लोकसभा चुनाव के मोदी लहर का जलवा 288 सीटों के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. बीजेपी 133 (125-141) सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
india today group cicero opinion poll bjp set to win maharashtra on its own