लोकसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम का वक्त रह गया है, सबकी दिलचस्पी अभी से यह जानने में है कि किसकी सरकार बनेगी. इस जिज्ञासा को पूरा करने के लिए इंडिया टुडे कार्वी ने देश का मिजाज जानने की कोशिश की. है. सर्वे के मुताबिक आज अगर वोटिंग हो जाए तो बीजेपी के खाते में 237 सीटें आएंगी वहीं कांग्रेस को बड़ा फायदा होता दिखाई दे रहा है, कांग्रेस को 166 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं जबकि अन्य के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही हैं.
India Today Karvy conducted a survey to know mood of the nation before lok sabha election 2019. According to the Mood of the Nation poll, the NDA would win 237 seats, a massive drop of 99 seats compared to the coalition's 2014 tally. The UPA, on the other hand, is predicted to win 166 seats, a gain of 107 from its tally in 2014.