scorecardresearch
 
Advertisement

'चुनाव आजतक' में बारामूला से ग्राउंड रिपोर्ट

'चुनाव आजतक' में बारामूला से ग्राउंड रिपोर्ट

बारामूला लोकसभा सीट.  जम्मू और कश्मीर की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है. यह नियंत्रण रेखा के हर पोस्ट को छूकर गुजरने वाली सीट है. जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक मिजाज और सामाजिक बदलाव की हवा को भांपने वाली सीट है.  नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी के बीच वर्चस्व की लड़ाई इसी सीट के लिए है. अबकी बार इस सीट पर घमासान तेज है, तीखा भी है और घाटी में फैली अशांति और बेचैनी के बीच दिलचस्प भी. बारामूला में करीब 12 लाख वोटर हैं. पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों के साये में इस सीट की प्रासंगिकता और अहमियत हमेशा बनी रहती है.  यहां चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब घाटी सुलग रही है.  पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का फन अभी कुचला नहीं जा सका है और घाटी में डर और दहशत का सन्नाटा पसरा है.  इसीलिए लोग बाहर आकर कुछ कहने से भी डरते हैं.  लेकिन नौजवानों की अपनी अलग पीड़ा और परेशानी है.

Baramulla Lok Sabha seat is the largest parliamentary seat of Jammu and Kashmir. This is a seat which passes through every post of the LOC. This seat also looks through the reality of the political air and social change in J and K. The battle of domination between the National Conference and the Peoples Democratic Party is for this very seat. There are about 12 lakh voters in Baramulla. The relevance and importance of this seat is always maintained in the shadow of Indian relationship with Pakistan. The election is taking place at the time when the valley is on fire. The Pakistan-sponsored terrorism has not yet been crushed and the fear and terror in valley still exits. That is the reason why people are afraid to come out and speak. But the youth have their own different issues and problems.

Advertisement
Advertisement