महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आलोचना हुई कि वह चुनाव से पहले थोक के भाव दूसरी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, वही हालात झारखंड में भी हैं. सवाल यह है कि क्या बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से कोई सबक नहीं लिया? बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों एलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि झारखंड पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार. देखें वीडियो.
Several turncoats and rebels dented the chances of Bharatiya Janata Party getting a clear majority in Haryana and Maharashtra Assembly elections. In Jharkhand too, the same scenario is being witnessed. Aaj Tak correspondent Satyajit Kumar sheds light on the poll arithmetic in the poll bound Jharkhand. Notably, Election Commission of India on Friday announced the dates for Jharkhand Assembly elections. The elections in Jharkhand will be held held in five phases starting from November 30. Results will be out on December 23. Watch this video.