बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है. इममागंज से नामांकन भरने पहुंचे मांझी ने कहा कि अगर बहू-बेटी की इज्जत के लिए और ज्यादती के खिलाफ हथियार उठाना नक्सलवाद है तो वह सबसे बड़े नक्सली हैं.
jitan ram manjhi says if fighting for daughter and sisters is naxalism then he is biggest naxalite