पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को जयपुर में ईवीएम को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. मध्य प्रदेश के चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान में चुनाव प्रचार में लगे सिंधिया ने कहा कि हमने ईवीएम की छेड़छाड़ का मामला नहीं उठाया था, लेकिन ईवीएम 48 घंटे तक नहीं पहुंची तो संदेह तो होता है. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.
Congress leader Jyotiraditya Scindia said, We have received reports that in many strong rooms, CCTV and electricity were switched off for one-two hours. In Sagar, 48 hours after polling, a bus without a number plate reaches strong room, in it there were 60-70 EVMs, this raises many questions.