चौथे चरण की वोटिंग है और मतदाता ही किंग है. इसलिए मतदाता कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ऐसे में पहली बार के वोट करने जा रहे वोटरों की खुशी देखने लायक है. कन्नौज की बेटियां महिला सुरक्षा और शिक्षा के मुद्दे पर वोट कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी सरकार महिला सुरक्षा पर काम करेगी, उनका वोट उसी को जाएगा. कन्नौज उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. डिंपल पिछली बार भी मात्र 20 हज़ार वोटों से ही चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार गठबंधन होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है.