कर्नाटक चुनाव के परिणाम आ गए हैं. साफ हो गया है कि जनता ने कांग्रेस सरकार को कुर्सी से उतार दिया है. बीजेपी सत्ता के करीब पहुंच रही है. क्या हैं इन चुनाव नतीजों के मायने और क्या होगा इनका देश की राजनीति पर असर? इस मुद्दे पर देखिए आजतक डिजिटल के संपादक पाणिनि आनंद और इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी का विश्लेषण. सोनिया का दांव भी नहीं आया काम, राहुल को कमान मिलते ही मिली हार. देखिए पूरा वीडियो.....