तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जयललिता की नैया डूबती दिख रही है. 'इंडिया टुडे' के एग्जिट पोल के मुताबिक, AIDMK को 89 से 101सीटें मिलती दिख रही हैं. डीएमके को 124-140 सीटें, 39 फीसदी वोट मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.