चुनाव आयोग ने उन तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिनसे अगले पांच साल के लिए भारत का भविष्य तय होने वाला है. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर सात चरणों में चुनाव करवाने का फैसला किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा. जबकि तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सभी सात चरणों में मतदान होंगे.
Election Commission announced 7 phase Lok Sabha polls. 5 week long poll exercise begins on April 11 and counting on May 23rd. Lok sabha election to be held in single phase in 22 states. Polling to be held in Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Uttarakhand, Mizoram, Nagaland, Meghalaya, Sikkim, Telangana, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep in single phase on 11th April. For more details watch this report.