scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

खबरदार: राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

एनडीए ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है. रात लगभग साढ़े आठ बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में एनडीए के नेता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंपा. अमित शाह के साथ शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीस्वामी, कोनार्ड संगमा, निफियो रियो शामिल थे. एनडीए नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

An NDA delegation, led by BJP president Amit Shah and comprising Prakash Singh Badal, Rajnath Singh, Nitish Kumar, Ram Vilas Paswan, Sushma Swaraj, Uddhav Thakeray, Nitin Gadkari, K Palaniswami, Conrad Sangma and Neiphiu Rio, called on President Ram Nath Kovind. The delegation handed over to the President a letter stating that Narendra Modi had been elected leader of the BJP Parliamentary Party. After the NDA delegation handed over the letter to the President, Narrendra Modi also reached to the Rashtrapati Bhavan and staked claim to form the government.

Advertisement
Advertisement