आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. 7 दिसंबर को आजतक ने आपको अपने एग्जिट पोल बताए थे वहीं नतीजों में तब्दील होते भी दिख रहा है. मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर है मिनट दर मिनट यहां स्थिति बदल रही है. यहां बीजेपी 110 और कांग्रेस 109 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य 11 पर आगे है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के खाते में जाएंगे. राजस्थान में कांग्रेस 102 पर तो बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 66 सीटें मिल रही हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
Results of the Madhya Pradesh assembly election are no less than a livewire or an action-packed T20 match. Since counting of votes began at 8am, the Congress and the Bharatiya Janata Party (BJP) have had moments of joy, panic and jubilation. The early trends so far have placed both the parties at the gaining and receiving ends. There were moments when the Congress led the BJP, moments when the BJP was ahead and of course moments when it was a tie.