scorecardresearch
 
Advertisement

किसका होगा राजतिलक: MP में बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

किसका होगा राजतिलक: MP में बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. जहां चार राज्यों में नतीजे लगभग साफ हो गए हैं वहीं मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. यहां आंकड़े कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं. फिलहाल यहां बीजेपी 114 सीटों तो कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं 10 सीटों पर अन्य है. राजस्थान में भी स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. कांग्रेस 102 पर तो बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है. देखें- ये पूरा वीडियो.

Results of the Madhya Pradesh assembly election are no less than a livewire or an action-packed T20 match. Since counting of votes began at 8am, the Congress and the Bharatiya Janata Party (BJP) have had moments of joy, panic and jubilation. The early trends so far have placed both the parties at the gaining and receiving ends. There were moments when the Congress led the BJP, moments when the BJP was ahead and of course moments when it was a tie. The Congress regained its lead. The Congress is leading in 114 seats and once again close to the half-way mark. The BJP was leading in 106 seats.

Advertisement
Advertisement