scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए क्रांतिभूमि मेरठ में किसका पलड़ा है भारी!

जानिए क्रांतिभूमि मेरठ में किसका पलड़ा है भारी!

लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही हर कोई वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यह लोकसभा सीट हमेशा से बीजेपी के लिए खास रही है. साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने यहीं से चुनाव प्रचार का आगाज किया था, और इस बार भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की पहली रैली मेरठ में ही हुई. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. जानें यहां के लोगों के लिए क्या है चुनावी मुद्दे और क्या है उनकी राय.

As dates for Lok Sabha elections are inching closer, political parties have started election campaigning to woo voters. In our special show Voter Ganga Kinare Wala, we bring to you the mood of the people from different districts. In this episode, we will talk to the people of Meerut district of Uttar Pradesh and know what issues top their priority list ahead of the upcoming Lok Sabha elections. Notably, Meerut will vote on April 11 in the first phase of the general elections. Watch this video.

Advertisement
Advertisement