2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. इसी बीच तीन एजेंसियों के सर्वे का नतीजा सामने आ गया कि अगली सरकार किसकी बनेगी और क्या है जनता का मिजाज? सी-वोटर के सर्वे ने एनडीए को 261 सीटें मिलने का अनुमान जताया है यानी मोदी सरकार को बहुमत से दूर बताया गया है. लेकिन वीएमआर सर्वे ने एनडीए को 283 सीटों के आंकड़े के साथ मोदी सरकार के फिर बहुमत में आने का अनुमान जताया है. एक और सर्वे जन की बात के मुताबिक NDA को 314-316 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि, यूपीए को सिर्फ 117-126 सीटें मिलने का कयास लगाया जा रहा है. देखें इन सभी सर्वेक्षणों के आंकड़ों का विश्लेषण.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
With just days ahead of the first phase of Lok Sabha elections, the latest CVoter pre poll survey has predicted the BJP led NDA falling just short of the majority mark of 272, winning 263 seats. Whereas, VMR survey predicted 283 seats for NDA, which means BJP will cross the majority mark. On the other hand, as per Jan ki Baat pre poll survey, NDA would emerge as a clear winner with 314-316 seats and UPA a distant second with maximum 126 seats. Watch our panelists discussing the results of the survey.