वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी पार्टी के घोषणा पत्र पर लट्टू हो गए. सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान उन्होंने इस दस्तावेज और पार्टी के चुनावी कैंपेन के स्वरूप को 'दोषमुक्त' बताया. आडवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उन्हें खुशी होती है.