राम के नाम पर आगे बढ़ने वाली भाजपा नेता लालजी टंडन ने चुनावों में भी राम के ही संस्कारों का सहारा लिया है. उन्होंने सहारा बनाया है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चरण-पादुका को. उनका नारा है कि जीतेगा लखनऊ, जीतेंगे अटल.