बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा था. लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी केवल नाम के हैं, वे संघ प्रचारक हैं.