लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल(RJD) में बगावत हो गई है. RJD विधायक महेश्वर यादव ने कहा है कि तेजस्वी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. चुनाव में पार्टी की हार परिवारवाद के कारण हुई है. RJD में शीर्ष नेता को बदलने की जरूरत है. महेश्वर यादव ने आजतक से बातचीत में कहा कि पूरे देश में परिवारवाद की हार हुई है. तेजस्वी जी पार्टी के नेता थे और गठबंधन के भी नेता थे और पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. वह सीधे-सीधे हार के लिए जिम्मेदार हैं. देखें RJD विधायक महेश्वर यादव से आजतक की एक्सक्लूसिव बातचीत.
The humiliating defeat of RJD in the 2019 Lok Sabha Election has created fued in party. Party leaders have become rebell. RJD legislator Maheshwar Prasad Yadav slammed RJD Tejashwi Yadav for the humiliating defeat. He said Tejashwi should take the responsibility and step down from the party president post. Watch video for more details.