गुजरात में दूसरे और आखिरी दौर का मतदान जारी है. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार कमल की कामयाबी का दावा कर रहे हैं. तो गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल दम भर रहे हैं कि गुजरात में परिवर्तन होकर रहेगा. जबकि शंकर सिंह वाघेला को पूरा भरोसा है कि इस बार सत्ता पर कब्जा पंजा का ही होगा. इस पर आज तक के स्टूडियो में वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और चुनाव क्षेत्रों से हमारे संवाददाताओं ने विस्तार से चर्चा की.