रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लेह पहुंची हैं. लेह से उनका खासा लगाव रहा है, वो रक्षमंत्री के तौर पर यहां चार बार आई हैं. उन्होंने यहां चुनाव प्रचार से पहले स्थानीय परिधान को पहना. लेह से आजतक संवाददाता मनजीत नेगी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.