लोकसभा चुनाव 2019 आज अपने आखरी चरण में है. 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे. लोकसभा चुनाव के हर चरण में पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आईं. आखरी चरण की वोटिंग में भी ऐसा हुआ लेकिन हिंसा के बावजूद पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग देखने को मिली है. आखरी चरण में 4 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यवार मतदान फीसद की बात करें तो यूपी 47 फीसद, मध्य प्रदेश में 60 फीसद और बिहार में 47 फीसद और पंजाब में 49 फीसद वोटिंग हुई है. देखें लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी चरण पर बड़ी बहस.
Incidents of violence in West Bengal and clashes in Punjab were reported during the seventh and last phase of Lok Sabha polls, with 53 polling percentage being recorded till 4 pm in 59 seats. The polling for the 2019 Lok Sabha elections will come to an end today. And with the end of voting over 59 seats in the seventh phase of polling will come the exit poll results of the 2019 Lok Sabha elections. Watch video.