Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में सबसे कम वोटिंग देखने को मिली है. दिल्ली में मतदान की रफ्तार सबसे सुस्त है. दिल्ली में 3 बजे तक महज 46 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग हुई. 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग 68 फीसदी के साथ पश्चिम बंगाल में हुई. बता दें छठे चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. देखें वीडियो.
Polling is underway across 59 constituencies in six states, in the sixth phase of Lok Sabha Elections 2019. Delhi has recorded the lowest voting percentage with 46 percent votes till 3 pm. In Bihar voting percentage till 3 pm was 44 percent. West Bengal is the highest with 68 percent votes. Watch video.