महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट ( बारामती लोकसभा मतदारसंघ) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उनके परिवार के लिए जानी जाती है. बारामती सीट से शरद पवार 6 बार सांसद बने, उसके बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले 2 बार से सांसद हैं. एक बार शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भी इसी सीट से सांसद बन चुके हैं. पिछले 27 सालों से इस सीट पर पवार फैमिली का एकछत्र राज है. 2019 के लोकसभा चुनावों में देखने वाली बात होगी कि पवार फैमिली का किला ढहेगा या नहीं?