scorecardresearch
 
Advertisement

सत्ता के लिए दल बदलने में माहिर हैं इस लोकसभा सीट पर सांसद

सत्ता के लिए दल बदलने में माहिर हैं इस लोकसभा सीट पर सांसद

कोल्हापुर लोकसभा सीट (कोल्हापुर लोकसभा मतदारसंघ) की विधानसभाओं पर बीजेपी-शिवसेना मजबूत स्थिति में है लेकिन सांसद यहां एनसीपी पार्टी का है. यहां के चुनाव में एक दिलचस्प बात हुई है. कभी शिवसेना उम्मीदवार के रूप में हारे धनंजय भीमराव महादिक, एनसीपी पार्टी में आकर 2014 में जीते. मजे की बात है कि जिस एनसीपी उम्मीदवार मांडलिक से वे 10 साल पहले हारे थे, वह अब शिवसेना में थे. देखने वाली बात होगी कि दल बदल कर जीत का सिलसिला 2019 में भी जारी रहता है या नहीं?

Advertisement
Advertisement