महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोक सभा सीट का मिजाज अब परिवर्तन का हो गया है. कभी यहां से बीजेपी के राम नाइक 5 बार सांसद बने थे लेकिन फिर उन्हें फिल्म अभिनेता गोविंदा से चुनौती मिली जिन्होंने यहां कांग्रेस का झंडा बुलंद किया. बाद में कांग्रेस से ही संजय निरुपम भी जीते लेकिन फिर 2014 की मोदी लहर में न सिर्फ संजय निरुपम हारे बल्कि एक नए नाम गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस को ही रसातल में मिला दिया. कांग्रेस को यहां बुरी तरह से हार मिली थी. इस बार ये देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस यहां से वापिसी कर पाती है या नहीं?