scorecardresearch
 
Advertisement

2014 लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने वापस छीनी थी मुंबई दक्ष‍िण-मध्य की पुश्तैनी सीट

2014 लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने वापस छीनी थी मुंबई दक्ष‍िण-मध्य की पुश्तैनी सीट

एश‍िया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी मुंबई दक्ष‍िण-मध्य लोक सभा सीट के अंतर्गत आती है जहां कांग्रेस के व‍िधायक हैं लेक‍िन लोक सभा सीट पर श‍िवसेना और बीजेपी भारी हैं. वर्तमान में इस सीट से श‍िवसेना के राहुल शेवाले सांसद हैं ज‍िन्होंने कांग्रेस के दो बार के सांसद एकनाथ गायकवाड को हराकर भारी जीत हास‍िल की थी.

Advertisement
Advertisement