मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट ( मुंबई दक्षिण लोकसभा मतदारसंघ) का मिजाज मिला-जुला है. कभी इस सीट से लड़कर जॉर्ज फर्नांडिज सांसद बने थे. ये 9 बार के सांसद रहे थे. बाद में उन्होंने बिहार की मुजफ्फरपुर सीट को अपनी कर्मस्थली बनाया. कई सालों तक ये सीट कांग्रेस के मुरली देवडा और फिर उनके बेटे मिलिंद देवडा के पास रही लेकिन बाद में यह शिवसेना के खाते में चली गई. यहां से वर्तमान सांसद शिवसेना के अरविंद सावंत हैं जिन्होंने कांग्रेस के मिलिंद देवडा को शिकस्त दी थी.