scorecardresearch
 
Advertisement

श‍िवसेना का बचेगा गढ़ या एनसीपी फ‍िर मारेगी ठाणे लोकसभा सीट में सेंध

श‍िवसेना का बचेगा गढ़ या एनसीपी फ‍िर मारेगी ठाणे लोकसभा सीट में सेंध

महाराष्‍ट्र की ठाणे लोकसभा सीट पर  1996 से 2009 तक श‍िवसेना का वर्चस्व रहा था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने श‍िवसेना को चुनौती देते हुए 2009 में इस सीट पर कब्जा क‍िया लेक‍िन वे इस कब्जे को बरकरार नहीं रख सके. 2014 में फ‍िर से श‍िवसेना ने यहां वापिसी करते हुए लोकसभा सीट पर कब्जा कर ल‍िया. यहां की 6 व‍िधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी-श‍िवसेना का कब्जा है. 2019 में यह देखने वाली बात होगी क‍ि श‍िवसेना अपने इस गढ़ को बचाए रख पाती है या नहीं. 

Advertisement
Advertisement