बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. गुजरात के गांधीनगर सीट से बीजेपी ने इस बार आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है. 1989 के बाद यानी 30 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि आडवाणी ने बिना लोकसभा चुनाव लड़े बिना वोट डाला हो. एलके आडवाणी की राजनीतिक यात्रा में गांधीनगर का सबसे अहम योगदान है. साल 1991 में 10वीं लोकसभा में उन्होंने गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. तब से अबतक आडवाणी इसी सीट से सांसद रहे हैं. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Veteran Bharatiya Janata Party(BJP) leader LK Advani casted his vote at a polling booth in Ahmedabad on Tuesday. LK Advani has held the seat since 1998, winning five consecutive elections. But this time BJP national chief Amit Shah has replaced him from the Gandhinagar seat.