दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए दिल्ली में राजनेताओं के जरिए रोड शो भी किए जा रहे हैं. हालांकि अभिनेता से राजनेता बने सनी देयोल भी दिल्ली में रोड शो करने वाले थे लेकिन उनके रोड शो से पहले ही हंगामा हो गया. रोड शो से पहले दो गुट आपस में भिड़ गए और लात-घूंसे तक चले.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
In Delhi the polling will take place on May 12. Prior to the polling, political leaders are leaving no stone unturned to campaign for their party. Though, ruckus was created in the road show of actor turned politician Sunny Deol. Watch video.