आज पहले दौर का मतदान है. आजतक बड़ी कवरेज लेकर आपके सामने हाजिर है. आज दिन भर 91 सीटों से 91 रिपोर्टर आपको पल-पल की खबरें देते रहेंगे. आधुनिकतम तकनीक के जरिये हम आपको 91 सीटों की बारीक-बारीक जानकारी से अवगत कराते रहेंगे. पहले चरण के 91 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरु हो गया है. 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. वोटर 1279 उम्मीदवारों में से अपना मनपसंद नेता और देश की सरकार चुनने के लिए वोट डालेगा.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The 2019 Lok Sabha elections have begun today with voting for the first of seven phases. As part of the general election, voting is being held in 91 Lok Sabha seats in 20 states and Union territories. There are a total of 14.21 crore electors in phase 1, of which 7.22 crore are male and 8.99 crore are female. A total of 1,279 candidates are in the fray in the first phase of the general election.